बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज थानाक्षेत्र के बाघापार में जेवर हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सुरक्षा के मकसद से बड़े भाई को रखने के लिए दिए गए जेवर उनकी मौत के बाद घरवालों ने नहीं लौटाया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जेवर हड़पने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के बाघापार निवासी अजय गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उनका घर बाजार से किनारे सूनसान जगह पर होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी के जेवरात सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने बड़े भाई विमल कुमार के पास रखने को दिया था। इसमें सोने का एक मांगटीका, चांदी का पावजेब, करधन, एक जोड़ी हाथ पलानी थी। दोनों लोग के बीच विश्वास बना रहे, इसके लिए उन्होंने कहा कि एक रसीद लिखी, जिस पर भाई विमल कुमार ने गवाह राममणि मिश्र व बदरूद्दीन ...