कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के नौढ़िया गांव में सोमवार को घर के भीतर पत्नी की नृशंस हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी को मौत के घाट उतारा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। कोखराज के नौढ़िया गांव की फूलमती (48) की सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे पति फूलचंद्र से कहासुनी हो गई थी। शराब के नशे में फूलचंद्र पत्नी पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगा रहा था। इससे तिलमिलाई पत्नी ने जोरदार विरोध किया था। जमकर दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद फूलचंद्र ने पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया था। गले व पेट में कई प्रहार किए गए थे। इससे मौका-ए-वारदात पर ही फूलमती की मौत हो गई थी। खून से सना चाकू लेकर जब फूलचंद्र घर से बाहर की ओर भाग तो उसके बेटे दीप...