गुरुग्राम, अगस्त 3 -- पत्नी के अवैध संबध के कारण एक और पति को अपनी जान गंवानी पड़ी। पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मार डाला और लाश को दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, उसके प्रेमी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला, उसके प्रेमी और तीन अन्य लोगों को उसके पति की हत्या और लाश छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान डूंडाहेड़ा गांव निवासी 37 साल के विक्रम के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, विक्रम की पत्नी सोनी देवी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने और मुख्य आरोपी रविंदर ने हत्या की साजिश रची थी क्योंकि उसकी बेटी ने उसके फोन पर दोनों का अश्लील वीडियो देखा था और इसके बारे में पापा...