फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना नगला सिंघी में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या के मामले में मृतका के पिता ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में मृतका के पिता चन्दन सिंह पुत्र धौताली निवासी गांव घुरूकुआ थाना नगला सिंघी ने लिखा है कि उसने अपनी पुत्री अनीता देवी की शादी करीब पाँच वर्ष पूर्व हरीगोपाल पुत्र राम खिलाडी निवासी बजहेरा मौजा कुतुकपुर साहब थाना नगला सिंघी के साथ की थी। शादी होने के कुछ समय बाद ही लडकी से ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज की मांग को लेकर मारना पीटना, प्रताडित करना शुरू कर दिया। कई बार हम लोगों ने समझा बुझाकर झगडा शान्त कराया। 14 जनवरी को उसको गांव वालों ने सूचना दी कि कि उसकी लड़की अनीता देवी को उसके ससुराल वालों ने रात में मार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...