लखनऊ, सितम्बर 14 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा पुलिस ने रविवार को कई माह से फरार चल रहे गर्भवती पत्नी की हत्या के आरोपी के घर की न्यायालय के आदेश से कुर्की की है। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने नियमानुसार आरोपी की गृहस्थी कुर्क कर थाने ले गई। बंथरा के मवई पड़ियाना गांव की ग्राम प्रधान सीमा रानी 4 अप्रैल को जब पति राम प्रकाश के साथ सरोजनी नगर के गौरी बाजार गई थी, तभी उसके बेटे संदीप रावत ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी मीरा की निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में हरदोई के कासिमपुर बेहंदर थाना क्षेत्र के रमपुरवा भटौली निवासी मृतका के पिता कालिका प्रसाद ने उसके पति संदीप, कुलदीप व उत्कर्ष और उसके संदीप के मां-पिता के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी संदीप फरार चल रहा है...