बिलासपुर, नवम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से पूरी कहानी लिख दी थी। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। युवक ने आरोप लगाते हुए लिखा कि उसकी पत्नी दूसरे शख्स से बात करती थी और उससे मिलते हुए पार्क में पकड़ी भी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...