हापुड़, दिसम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में पत्नी बबली की तमंचे से गोली मारकर हत्या करने में हत्यारोपी पति को पुलिस ने गांव दहपा रोड से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तंमचा बरामद किया। मृतका बबली के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद पति सचिन के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया था। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मृतका बबली के भाई सचिन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बहन बबली का विवाह दस वर्ष पूर्व जिला मेरठ थाना खरखौदा के एक गांव निवासी सचिन के साथ हुआ था। दोनों के एक चार साल की पुत्री दिव्यांशी है। सचिन गाड़ी चलाने का काम करता हैं। एक वर्ष पूर्व पत्नी बबली और पुत्री दिव्यांशी के साथ मोहल्ला न्यू आर्य नगर में घर के पड़ोस में मकान बनाकर रहने लगा था। सचिन बहन को काफी समय से परेशान कर रहा ...