ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सरस्वती कुंज कॉलोनी में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने गृह क्लेश के चलते पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिसरख थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- नोएडा में कूड़े के ढेर पर बैग में बंद मिली लड़की की लाश, जला दिया गया है चेहरा बिसरख थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला 35 वर्षीय अनिल अपनी पत्नी अनीता के साथ करीब एक महीन से सरस्वती कुंज कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था। अनिल एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वहीं उसकी पत्नी अनीता आस-पास की सोसाइटियों और घरों मे...