फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- थाना नगला सिंघी पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त हरीगोपाल को जेल भेजा है। थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे नगला गदलपुरा मोड से गिरफ्तार किया है। पकड़े अभियुक्त का नाम हरीगोपाल पुत्र रामखिलाडी बताया है। वह ग्राम बझेरा थाना नगला सिंघी का रहने वाला है। उसने अपनी पत्नी अनीता के सिर में भारी वस्तु का प्रहार कर हत्या कर दी थी। मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस अन्य हत्यारोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...