गया, अगस्त 27 -- सड़क हादसे में घायल पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सदमे में कुछ घंटे के अंदर पति ने भी दम तोड़ दिया। यह घटना कोंच प्रखंड के मोक गांव की है। बताते चलें कि मोक गांव के जयराम यादव की पुत्रवधू ने बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे को जयराम की पत्नी सोना देवी, सदर अस्पताल, औरंगाबाद में देखने जा रही थी। इसी बीच शिवगंज के पास सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। चार दिनों बाद इलाज के दौरान सोना देवी की मौत मंगलवार को हो गई। पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया। पत्नी की मौत के सदमे में पति जयराम यादव की भी कुछ घंटे बाद हार्ट अटैक से मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...