कोडरमा, मई 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के नंदूडीह एक बुजुर्ग दंपति की मौत दो दिनों के अंदर हो गई। बताया जाता है कि पहले पत्नी की मौत हुई थी। इसके बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। बताया गया कि शारदा देवी की मौत 24 मई की रात हुई थी, वे 70 वर्ष की थी। वहीं पति कृष्ण मोहन प्रसाद की मौत दो दिन बाद हो गई। शोकाकुल परिजनों ने दोनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...