उरई, जनवरी 12 -- सिरसाकलार। पापा तुमाई गलती नइयां कौनऊ। हम जा रहे अपनी माई के पास...हम नहीं रह पै हैं। पापा मुझे माफ कर दइयो बहुत हमने झेल लई छह साल से जब से ब्याओ करो अब हमपे नई झिलत। सास ससुर बेइज्जती कर उल्टी सीधी बोल रहे ते आज मुझे माफ कर देना सास बहुत खराब है यह वीडियो खुदकुशी के एक दिन पहले कौशल किशोर ने अपनी पत्नी शिखा के फेसबुक पर अपलोड किया और रविवार देर रात को कौशल किशोर ने गांव के बाहर खेत पर जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार रात को क्षेत्र के गाँव पजूना निवासी परशुराम के परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। इस दौरान उसका लड़का कौशल किशोर 35 वर्ष घर से निकल कर गाँव के बाहर पंहुचा जहां एक खेत में चिरोल के पेड़ से तंगकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला स...