नई दिल्ली, जून 13 -- कोई परिवार से मिलने लंदन जा रहा था, तो कोई नया जीवन शुरू करने की योजना बना रहा था। नतीजा यह हुआ कि कुछ मिनटों में ही इन सुहाने सपनों की जगह डरावनी हकीकत ने ले ली और 250 से ज्यादा लोग जान गंवा बैठे। ऐसी ही एक कहानी लंदन में रहने वाले अर्जुन पटोलिया की है, जिनकी पत्नी का देहांत कुछ दिन पहले ही हुआ था और अब वह इस विमान में सवार हो गए। घर पर उनके दो छोटे बच्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट तक जाने वाले विमान में पटोलिया भी सवार थे। वह लंदन के रहने वाले हैं और गुजरात के अमरेली जिले में उनकी दिवंगत पत्नी भारती बेन की आखिरी इच्छा पूरी करने आए थे। भारती बेन का निधन एक सप्ताह पहले ही हुआ था और वह चाहती थीं कि उनकी अस्थियां पैतृक गांव में बहाई जाएं। इस इच्छा को पूरा करने के ल...