दरभंगा, जून 10 -- गौड़ाबौराम। सघन आबादी वाले गांव बगरासी में दिनदहाड़े सोनू उर्फ जलीस की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं, मृतक की बेना अशरफी परवीन व उसके दुधमुंहे बच्चे सुफियान के क्रंदन से माहौल गमगीन बना हुआ है। रोते-बिलखते अपने छोटे बच्चे सुफियान को गोद में लिए 24 वर्षीया अशरफी बताती है कि उसके पति की हत्या उसकी आंखों के सामने की गई। जब वह पति को बचाने आगे बढ़ी तो उसकी जेठानी शहरबानो ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और जेठ रईस ने उसके पति सोनू उर्फ जलीस के पेट में चाकू घोंप दिया। अशरफी सोनू के हत्यारे को फांसी देने की रट लगा रही है। बगल में बेसुध पड़ी मृतक की वृद्ध मां हलीमा का भी रो-रोकर बुरा हाल है। हलीमा कहती है कि बाबू, रईसवा रोज दारू पीकर घर में हल्ला-फसाद करता था, जो जलीस को नागवार लगता था। मना करने पर घर में अक्सर ...