नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- बेंगलुरु में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 25 वर्षीय प्रशांत कम्मार ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने इसे पानी के हीटर से बिजली का झटका लगने का हादसा दिखाने की कोशिश की। हेब्बागोडी पुलिस ने प्रशांत को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और बल्लारी जिले के हुविना हडगली का रहने वाला है। यह मामला रेशमा की बहन रेणुका की शिकायत पर दर्ज किया गया था। यह भी पढ़ें- विमान में यात्री ने बगल बैठी महिला के साथ की ऐसी हरकत, उतरते ही हो गया गिरफ्तार पुलिस के अनुसार, रेशमा की पहली शादी सुरेंद्र से हुई थी जिनका एक साल बाद बीमारी से निधन हो गया था। उनकी 15 साल की बेटी है। करीब 9 महीने पहले रेशमा की प्रशांत से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई। कुछ समय बाद उन्ह...