नई दिल्ली, जून 7 -- Crime news: बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात एक पति ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसकी दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, उसने पत्नी का सिर काटा और उसे स्कूटी के फुटबोर्ड पर रखकर घूमने लगा। स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब गश्ती के दौरान पुलिस को स्कूटी पर सिर रखे होने की जानकारी हुई। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस के गश्ती ने रात करीब 11:30 पर स्कूटी सवार आरोपी को अनेकल में स्थित हीलालिगे गांव में रोका। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह सामने से आ रहा था और उसके कपड़ों पर खून के निशान थे। हमने शक होने पर उसे रोका.. जब उससे पूछताछ की तो इस भयानक घटना के बारे में जानकारी मिली।" अधिकारी के मुताबिक आरोपी शंकर और उसकी पत्नी मानसा हेब्बागोडी के निवासी हैं। दोनों निजी कंपनियों में काम ...