अमरोहा, जनवरी 12 -- जोया (अमरोहा), संवाददाता। बंबूगढ़-जोया बाईपास पर रविवार दोपहर एक मामूली सड़क हादसे ने खौफनाक मोड़ ले लिया। कार और बाइक की टक्कर के बाद भड़के युवकों ने पत्नी और बच्चों के सामने जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावर पीछा करते हुए संभल चौराहे तक पहुंचे और बीच सड़क पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हंगामे के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल निवासी राशिद हुसैन अमरोहा जिला न्यायालय में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में पेशकार के पद पर तै...