चतरा, अक्टूबर 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। चतरा उपायुक्त कृतिश्री जी के निर्देशानुसार चतरा जिला के लिए लोक सेतु पोर्टल अंतर्गत कृषि सहित अनुषंगी विभाग तथा पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान, जेएसएलपीएस विभाग में संचालित कतिपय विभिन्न योजनाओं का लाभ देने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। जिसमें मुख्यत: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन सृजन किया जाएगा, विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए जन्म एवं प्रमाण पत्र तथा बैंक खाता हेतु आवेदन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित आवेदन सृजन कराया जाना है। इसी आलोक में दिनांक 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न चार बजे तक पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाना है। मालूम हो कि 6 अक्टूबर को जिरवा खुर्द और जबड़ा पंचायत में 7 अक्टूबर, कसारी व...