चतरा, दिसम्बर 20 -- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को दिनभर कोहरा छाया रहा, जिससे दिन भर लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। किसान अपने खेतों में दिनभर काम नहीं कर सके, कई मज़दूर ठंड के कारण घरों से निकल नहीं पाए। मालूम हो कि शुक्रवार को दिनभर कोहरा एवं बादल छाया रहा। वहीं मौसम ने कनकनी काफ़ी बढ़ा दी है, जिससे बूढ़े बुजुर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि प्रखण्ड प्रशासन के द्वारा चौक चौराहों पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं कराने से लोगों को चौक पर खड़ा होना बड़ा मुश्किल हो रहा है। फोटो28- पत्थलगड्डा में कोहरे की चादर से लिपटा गांवों का दृश्य *-*-*-*- मुखिया ने कराया अलाव की व्यवस्था पत्थलगड्डा प्रतिनिधि बढ़ते ठंड को देखते हुए नावाडीह डमौल पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से नावाडीह पं...