जमुई, दिसम्बर 12 -- सोनो। निज संवाददाता चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजोन गांव में एक ह्रदयविदारक घटना घटित हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपियों के द्वारा बुधवार दोपहर एक 11 वर्षीय किशोर को अगवा कर पत्थर से कुच-कूच कर हत्या कर दी है। लाश को गांव के बगल के जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दो आरोपी को बुधवार शाम को हिरासत में ले लिया था तथा उसी के निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार सुबह गांव के घाघा जंगली क्षेत्र से मृतक का शव बरामद किया है। मृतक रजोन गांव के दिनेश दास के 11 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार उर्फ़ पवन कुमार बताया गया है। बताया गया कि पवन बुधवार दोपहर से गायब था काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला पीड़ित द्वारा थाना पहुंचकर गांव के ही लोगों पर शंका जाहिर करते हुए सूचना दी थी पुलिस ने संदेह के ...