नवादा, दिसम्बर 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवैध खनन व परिवहन को लेकर खनन विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पत्थर व बालू लदे चार वाहनों को जब्त कर लिया। इनमें पत्थर लदे दो हाइवा व बालू लदे दो ट्रैक्टर शामिल हैं। इस मामले में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में वाहनों के चालक व मालिकों समेत कुल छह लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं इस मामले में वाहनों पर अवैध खनन, परिवहन, भंडारण व ओवरलोड को लेकर 19 लाख 60 हजार रुपये के करीब जुर्माना भी किया गया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। ताजा घटनाक्रम में जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन के निर्देश पर खनन टीम ने खान निरीक्षक संतोष प्रकाश झा के नेतृत्व में रजौली अनुमंडल कार्यालय के समीप छापेमारी कर पत्थर लदा एक हाइवा जब्त कर लिया गया।...