पाकुड़, अक्टूबर 29 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के सोलागड़िया गांव में मंगलवार की देर शाम नकाबपोश अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी लुत्फल हक के मैनेजर काशिम अंसारी 40 वर्ष को अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी। अपराधियों ने काशिम को निशाना बनाकर तीन-तीन गोलियां दागी। दो गोली उनके पेट में और एक गोली पेट के ठीक नीचे के हिस्से में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में अपराधी आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी वहां से भाग निकले। काशिम अंसारी के मुताबिक मंगलवार की शाम पाकुड़ बाजार से वह घर पहुंचा। घर पहुंच कर सीढ़ी से उपर गए और फिर नीचे आते ही दो व्यक्ति ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली की आवाज से आस-पास के इलाके के लोग दहशत में आ गए। लोग जब तक कुछ समझ पाते अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण...