नवादा, दिसम्बर 31 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में अवैध पत्थर खननकर्ताओं के एक गिरोह ने पत्थर लदे ट्रक को खनन विभाग की टीम से जबरन छुड़ा लिया। घटना रविवार की देर शाम एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार के समीप की है। खनन टीम ने मुफस्सिल पुलिस के साथ नालंदा जिले की खनन टीम व गिरियक पुलिस के सहयोग से नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से देर रात जब्त कर लिया। चालक फरार हो गया। ट्रक नंबर जेएच 02 बीयू 9372 को देर रात जब्त कर मुफस्सिल थाने लाया गया और इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मुफस्सिल थाने में 29 दिसम्बर को नवादा के खान निरीक्षक द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में ट्रक के चालक व मालिक के अलावा 06 अज्ञात अवैध खननकर्ताओं व उनके सहयोगियों को आरोपित किया गय...