महोबा, जनवरी 20 -- महोबा, संवाददाता। खनन के बाद बंद खदान में डंपर गिरने से डंपर चालक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर खदान से चालक का शव निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। कबरई विकास खंड के जुझार गांव में स्थित पहाड़ में बंद खदान में डंपर गिर गया। 200 फीट गहराई पर डंपर गिरने से चालक 35वर्षीय दुर्योधन सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक पहाड़ में खदान के पास से गुजर रहा था। सुरक्षा जॉली न होने के कारण संतुलन बिगड़ने से डंपर खदान में गिर गया। परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए है। परिजनों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा जॉली न होने के कारण हादसा हुआ है। आरोप है कि खनन के बाद पहाड़ को बंद करा दिया और खदान के आस पास सुरक्षा जॉली नहीं लगवाई गई।मृतक की तीन संतानें बताई जा रही...