कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के नौढ़िया करेंटी निवासी शिवशरन ने बताया कि गांव में ही उसका खेत है। राजस्व कर्मचारियों ने एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों इसमें पत्थरगड़ी की थी। पीड़ित की मानें तो गुरुवार को गांव के ही सगे भाई रामलखन व हीरालाल ने गाड़ा गया पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। खेत में बोई फसल भी नष्ट कर दी। साथ ही अपना गेहूं बो दिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा कायम कराकर जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...