रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- पथराव के मामले में नामजद आरोपियों को ऋषिकेश, रायवाला और रानीपोखरी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। उनके संभावित ठिकानों पर अलग-अलग पुलिस टीमें दबिश देने में जुटी हैं। पथराव करने वाले अज्ञात लोगों की पहचान को लेकर भी पुलिस टीम वीडियो के सत्यापन में लगी है। हालांकि, अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद कोई अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। मनसा देवी में 28 दिसंबर को पथराव करके उपद्रव करने वाले आरोपियों की तलाश में ऋषिकेश और रायवाला कोतवाली की टीमें लगी हैं। इसमें रानीपोखरी थाने की पुलिस को भी लगाया गया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर पथराव के मामले में 618 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। इनमें छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। नामजद दो अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अज्ञात पथराव कर...