हापुड़, अगस्त 30 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां बच्चों और पति को घर पर छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति को पत्नी के प्रेमी ने धमकी दी है कि उसे हथियार उठाने पर मजबूर मत करो, यदि उनके बीच में कोई आएगा तो जान से मार देगा और आत्म हत्या कर सभी को फंसवा देगा। एसपी के आदेश पर पीड़ित पति की तहरीर पर हाफिजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नान निवासी ललित वर्मा ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी जीबीबी अस्पताल के सामने दिल्ली निवासी छाया के साथ हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पीड़ित की पत्नी के अवैध संबंध करीब दो माह से रोहित चौधरी नाम के व्यक्ति से चल रहे हैं। 24 अगस्त की रात को उसकी पत्नी बिना बताए बच्...