मथुरा, सितम्बर 19 -- रुकमणि विहार स्थित श्रीकृष्ण हाइट्स की 15वीं मंजिल से गिरकर हुई युवती की मौत की सूचना के बाद गुरुवार को मृतका का भाई व अन्य परिजन वृंदावन पहुंचे। भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिसमें कहा है कि शैलेंद्र से परेशान होकर निधि ने 15वीं मंजिल से कूदकर जान दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका का पति फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बुधवार की सुबह करीब 4:50 बजे सारिका विहार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली 28 वर्षिय निधि उपाध्याय की श्रीकृष्ण हाइट्स सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। वह अपने पति शैलेन्द्र यादव के साथ डेढ़ साल से 15वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट संख्या 1504 में रह रही थी। अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद दोनों अपना शहर छोड़कर यहां आ गये। अभी तक आई जानकारी के मुताब...