कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर,संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरसवां गांव की एक महिला ने रविवार दोपहर पति से झगड़े के बाद जहर निगल लिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। भरसवां निवासी 33 वर्षीय सुमित्रा देवी गृहणी थी। रविवार दोपहर पति मनीचंद्र से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई। उस वक्त मौके पर पहुंचे परिजनों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत करा दिया। इसी के बाद तैश में आकर महिला ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिवारीजनों ने आननफानन महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी सांसे थम गईं। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढाढ़स बंध...