लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ। रिवर बैंक कॉलोनी में रविवार को पति से झगड़े के बाद पत्नी ने फांसी लगा ली। रिवर बैंक कॉलोनी निवासी पिंटू पाल एलडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। पिंटू की पत्नी नीरजा से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती थी। रविवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद नीरजा अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पिंटू कमरे में गया तो नीरजा पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन- फानन में फंदे से उतारकर नीरजा को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हसनगंज में युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हसनगंज के बाबूगंज नई बस्ती निवासी अरविंद (28) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। अरविंद एक एक...