लखनऊ, दिसम्बर 26 -- काकोरी, संवाददाता। पारा इलाके में नशेड़ी पति से कहासुनी के बाद एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हंसखेड़ नई कांशीराम कॉलोनी स्थित मकान में रहने वाली शामिन की गुरुवार रात शराब के नशे में धुत पति मोहम्मद शमीर से कहासुनी हो गई। नशे की लत से परेशान पत्नी ने फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया दोनों की शादी हुए मात्र चार महीने हुए थे। परिजनों ने दर रात करीब दो बजे शामिक को गंभीर हालत में एरा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हंसखेड़ा चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल सिंह ने बताया कि मोहम्मद शमीर आए दिन शराब पिया करता था, जिसे लेकर विवाहिता परेशान थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...