उन्नाव, दिसम्बर 26 -- उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बाजीखेड़ा गांव निवासी स्व. सियाराम की 43 वर्षीय बेटी गीता की शादी 13 जून 2005 में बिहार थाना क्षेत्र के मुनऊखेड़ा गांव के रहने वाले फूलचंद्र के साथ हुई थी। मगर शादी के दो साल बाद पति पत्नी में कहासुनी के बाद अलगाव हो गया। इस पर गीता बेटे के साथ मायके आ गई। बाद में दही थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहने लगी और वहीं एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ गई। इसपर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हैलट रेफर किया गया। लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक मौत होने से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शुक्रवार को कहीं से सूचना पाकर...