महोबा, जनवरी 23 -- पनवाड़ी,संवाददाता। दहेज उत्पीड़न को लेकर महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति सास ससुर सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी दीनदयाल की पुत्री करिश्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह राघवेन्द्र राजपूत निवासी टोला पांतर महोबकंठ के साथ 23 अप्रैल 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। परिजनों द्वारा विवाह में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया। मगर ससुराली जनों द्वारा चार पहिया कार व दो लाख रुपये अतिरिक्त कैश की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की गई। उसने मायके में जानकारी दी तो परिजनों द्वारा आरजू मन्नत की गई। मगर ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर अड़े रहे। 30 सितंबर को वह घर में थी तभी परिजनों द्वारा ...