प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव निवासी दीपा यादव पुत्री अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 24 नवंबर 2022 को श्यामू यादव निवासी भवानीपुर कोहड़ौर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले कार और सोने की चेन मांगने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसका उत्पीड़न करने लगे। 28 सितंबर 2025 को उसको दहेज के लिए मारपीट कर घर से भगा दिया। पांच अक्तूबर 2025 को समझौता होने के बाद भी ससुरालवाले उसको रखने को तैयार नहीं है। पीड़िता दीपा की तहरीर पर पुलिस ने श्यामू यादव, भोला नाथ यादव, रामू यादव, श्याम बहादुर यादव, ससुर शिवराम यादव, सास शिव कुमारी यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...