बदायूं, दिसम्बर 18 -- सहसवान,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग के चलते मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरु निवासी अनम पुत्री शाकिर का कहना है कि उसकी शादी चार साल पहले गांव के ही आकिल के साथ हुई थी। उसके माता-पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन ससुराल वाले शादी में दिए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपए की मांग को लेकर उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। गृहस्थी बचाने की खातिर वह सहन करती रही। इसके बाद ससुराल वालों ने और ज्यादा उत्पीड़न करना शुरु कर दिया। चार अक्टूबर को ससुरालियों ने उसे...