रुद्रपुर, जुलाई 8 -- नानकमत्ता। विवाहिता ने अपने ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। बलविन्दर कौर निवासी ग्राम टुकड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 17 फरवरी 2024 को गुरमेल सिह पुत्र बूढ़ सिह निवासी कंगनगढ़ी, मिलक जिला रामपुर के साथ हुआ। शादी के बाद उसके पति, ससुर बूढ़ सिह, सास प्रीतोबाई, जेठ सतनाम सिह, गुरमुख सिंह व रिंकू सिंह पुत्र जसवन्त सिहने दहेज को लेकर मारपीट की। दो सोने के कड़े व दो लाख रुपये नकदी की मांग की। रिंकू मेरे साथ होने वाली मारपीट की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देता था। बलविंदर कौर के अनुसार जब तीन माह की गर्भवती हुई तो पति, ससुर, जेठ ने मेरे साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...