सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सरसवां गांव की मालती वर्मा ने अपने पति और परिजनों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि 10 सितम्बर को पति धीरेन्द्र ने गाली-गलौज और पिटाई के बाद उसके दाहिने पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के बाद से पति, जेठ, जेठानी और सास दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। इस संबंध में अदालत में पिछले वर्ष अगस्त में आपसी समझौता भी हुआ था, लेकिन आरोपितों ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...