देवरिया, जून 6 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। विवाहिता ने सास-ससुर व पति समेत चार लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने ससुरालियों पर दहेज के रूप में नगर रुपये मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कोतवाली थाना क्षेत्र गोविन्दपुर गांव निवासी रीमा पुत्री गिरजाशंकर मणि की शादी वर्ष 2023 में महुआडीह थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव निवासी राज दूबे पुत्र योगेश दुबे के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के एक साल बाद पति व ससुराल वाले दहेज में नगद रुपए व समान न देने की बात करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने ससुराली रीमा को मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़िता के तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने पति राजदूबे पुत्र योगेश, सास नीलम, ससुर योगेश दुबे पुत्र रामप्यारे दुबे व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व डीपी एक्ट समेत मारपी...