धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद। बैंक मोड़ मटकुरिया विकास नगर छठ तालाब के पास रहने वाली माधुरी कुमारी ने अपने पति अखिलेश यादव व ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की है। बैंक मोड़ थाना में दिए आवेदन में माधुरी ने बताया कि एक दिसंबर 2020 को उनकी शादी हजारीबाग बीरगड़ा अरगड़ा गिद्दी निवासी अखिलेश यादव से हुई थी। मूल रूप से उनके ससुराल वाले बोकारो के दुग्धा अमराटांड़ खटाल के रहने वाले हैं। शादी के छह माह बाद तक वह ससुराल में ठीक से रहीं। इसके बाद उन्हें मायके से छह लाख रुपए दहेज मांगने का दबाव बना कर प्रताड़ित किया जाने लगा। जबकि शादी के समय उनके पिता ने ससुराल वालों को पांच लाख रुपए नगद, तीन लाख 80 हजार रुपए के गहने और दो लाख रुपए के घरेलू सामान दिए थे। माधुरी ने पुलिस को बताया कि पति के अलावा ससुर शुभदयाल यादव, सास रा...