बाराबंकी, सितम्बर 22 -- बाराबंकी। दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के तहत एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति व ससुरालीजनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 20 नवम्बर 2021 को कोठी थाना क्षेत्र निवासी चंदन के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति चन्दन, ससुर राजेश, सास सुनीता, जेठ रणजीत वर्मा व जेठानी ममता दहेज को लेकर असंतुष्ट रहते थे और अक्सर मारपीट करते थे। पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसे पीटता और गाली-गलौज करता। कई बार उसने ज़बरन अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। इतना ही नहीं, पति चन्दन शराबी साथी कमलेश को भी घर बुलाता और उसके ...