गोरखपुर, अगस्त 29 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सोनवे ढोलबजवा निवासिनी नीलम देवी की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार देर रात महिला के पति जयकिशन, प्रधान ललित पासवान समेत आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोनवे ढोलबजवा निवासी जयकिशन के साथ नौ वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद से पति मेरे साथ दुर्व्यवहार करता रहा। पति के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह दूसरी शादी करके पत्नी को साथ रखा है। बुधवार को जब ससुराल सोनवे ढोलबजवा पहुंची वहां पर देखा कि वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान पति जयकिशन, प्रधान ललित पासवान एवं आठ से दस अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मुझे एवं मेरी बहन को रॉड, लाठी-डंडा एवं धारदार हथियार लेकर जान लेवा हमला बोल दिया, जिससे सिर में गम्भीर...