अररिया, दिसम्बर 20 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौसीं थानांतर्गत घघरी पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार में घरेलू विवाद में पति और दूसरी पत्नी ने मिलकर महिला (पहली पत्नी) की गला दबाकर हत्या दी। घटना बुधवार देर रात की है। इधर सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह बौंसी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। फिर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति महेंद्र ऋषिदेव और उनकी दूसरी पत्नी शकुंतला देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। घटना को लेकर मृतका का बेटा मुन्ना कुमार के फर्द बयान पर पिता और सौतेली मां के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित मुन्ना ने बताया कि देर शाम उनके पति और सौतेली ...