श्रावस्ती, जून 8 -- गिरंटबाजार। गोण्डा जनपद के मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित बंजरिया निवासी रंजना मिश्रा पुत्री दिनेश चंद्र उपाध्याय ने श्रावस्ती के हरदत्तनगर गिरन्ट थाने में तहरीर देकर पति व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। रंजना का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2003 में वजीरगंज थाना क्षेत्र के ठोटलापुर निवासी राघवेंद्र प्रताप मिश्रा से हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। 2010 में दम्पति के बीच मतभेद के चलते न्यायालय की शरण ली तब उसे तीन हजार रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता देने का आदेश मिला। इस दौरान राघवेंद्र ने बहराइच में घर बनाकर रहने लगा। उसने चुपचाप दूसरी शादी कर ली। महिला का आरोप है रविवार को सुबह वह बच्चों के साथ राघवेंद्र के घर पहुंचीं तो वहां उसके साथ पति व उसके साथियों ने मारपीट की। महिला ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...