मेरठ, जनवरी 2 -- क्षेत्र के एक कस्बे में सनसनीखेज मामला सामने आया। एक युवक ने अपनी ही पत्नी से खुद की जान को खतरा बताया। कहा कि उसके किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग है। वह प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्रयास कर चुकी है। आशंका है कि वह उसे मारकर नीले ड्रम में जमा देगी। वहीं गुरुवार को थाने पहुंची महिला प्रेमी के साथ जाने की ही जिद पर अड़ी रही। चर्चा है कि प्रेमी भी उससे दूरी बना रहा है। कस्बा निवासी युवक ने करीब सात साल पहले बागपत के एक गांव निवासी युवती से घर से भागकर प्रेम विवाह रचाया था। इस दौरान उनके तीन बच्चे भी हुए। बताया कि चार साल पहले युवक की पत्नी का प्रेम प्रसंग कस्बा निवासी एक अन्य युवक से हो गया। इसके बाद से पति-पत्नी में विवाद रहने लगा। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश तक रच ...