गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में आपका भवन के पास महिला से सोने की चेन और लॉकेट छीनकर बाइक बदमाश फरार हो गया। महिला घटना के वक्त अपने परिवार के साथ मंदिर आई थी। महिला और परिजनों ने शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सका। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाश को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसाइटी में रहने वाले हरीश धौल का कहना है कि 19 अगस्त का वह पत्नी अंजू, बेटे सागर धौल और पुत्रवधू शिविका के साथ कविनगर में आपका भवन के पास स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर आए थे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर लौटने के लिए वह और परिजन गाड़ी के पास पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश आया और उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन और लॉकेट छीनकर आपक...