मुजफ्फर नगर, मई 28 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के शराफत कालोनी निवासी महिला ने अपने पति पर जान से मारने की नीयत से हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पति के अलावा ससुरालियों पर भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दी है। मोहल्ला शराफत कालोनी निवासी रिहाना ने बताया कि उसकी शादी करीब नौ साल पूर्व वाहिद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही लोनी में रहने लगे। लोनी में रहने के दौरान पति परेशान करने लगा। सोमवार को पति ने अपने भाईयों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से गले में फंदा लगा दिया। पति को धक्का देकर जान बचाकर वहा से भाग कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पति को पकड लिया। पति के पकडे जाने के बाद खतौली अपने मायके पहुंची तो ससुराल में रहने वा...