हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। एक व्यक्ति ने पड़ोसी पति पत्नी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसे बार-बार लालच देकर धर्म बदलने के लिए तैयार करने की कोशिश की गई। मकान दिलाने और बेटी की शादी कराने जैसी बातें कहकर बहकाया गया, लेकिन जब उसने साफ इंकार कर दिया तो लगातार दबाव बनाया जाने लगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में धीरज कुमार निवासी रोशनपुरी कॉलोनी रावली महदूद ने बताया कि अशोक हल्दिया और उसकी पत्नी अनीता उर्फ रेखा कई महीनों से उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं। धीरज का आरोप है कि पति-पत्नी गरीब और लाचार लोगों को ही निशाना बनाते हैं और उन्हें आर्थिक मदद या सामाजिक सुविधा का लालच देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश करते है...