नई दिल्ली, जून 6 -- हरियाणा के पलवल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हथीन थानाक्षेत्र के गांव मंडकोला गांव में दंपति को एक कमरे में बंद कर पहले उनकी नग्न वीडियो बनाई। फिर उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट कर उनसे दुष्कर्म करना भी कबूल करवाया। हैरानी की बात यह है कि इस घटना की साजिश एक जानकार महिला ने ही रची। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने करीब ढाई वर्ष पहले मच्छगर निवासी वर्षा नामक महिला के साथ काम किया था। इसी कारण उससे उसका मिलना-जुलना हो गया। इस साल जनवरी महीने में वर्षा ने पीड़ित की पत्नी से एक लाख रुपये उधार लिए थे। 3 मई को उसकी पत्नी वर्षा के घर गई थी यहां उसने कहा कि उसकी मां को डिस्क की बीमारी है, इसे किसी डॉक्टर को दिखा दो। इस पर पीड़ित की पत्नी ने उजीना गांव म...