मेरठ, दिसम्बर 30 -- गगोल रोड स्थित अछरोंडा मोड़ के पास रविवार रात हुई कथित लूट को पुलिस ने निराधार बताया है। पुलिस के अनुसार मामला पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने आए युवक से हुई कहासुनी का है। गगोल गांव निवासी शाहरुख का अछरोंडा मोड़ के पास कार धुलाई केंद्र है। रविवार रात वह गैराज बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वहां एक दंपति के बीच विवाद हो गया। शाहरुख ने बीच-बचाव का प्रयास किया, जिस पर कहासुनी हो गई। हाथापाई जैसी स्थिति बन गई। शाहरुख द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसमें मारपीट और रुपये लूटने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दोनों पक्षों से पूछताछ की। परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया जांच में लूट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...