हाथरस, सितम्बर 16 -- पति पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने वाले पड़ोसी की हत्या में अभियुक्त को आजीवन कारावास -हाथरस जंक्शन के गांव वाहनपुर में 2022 में हुई थी वारदात -पति से पत्नी को बचाने दौड़े पड़ोसी की गला दबाकर कर डाली थी हत्या हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार निर्भय नारायण राय के न्यायालय ने हत्या के अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदण्ड लगाया है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर में पति पत्नी के झगड़ में महिला खुद को बचाने के लिए पड़ोसी के घर में घुस गई थी। पड़ोसी किशोर ने महिला को बचाने की कोशिश की तो उसके पति ने किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में सजा सुनाई गई है। एडीजीसी प्रतिभा राजपूत के मुताबिक थाना हाथरस जंक्शन में वाहनपुर निवासी रामवीर सिंह पुत्र ज्व...